Joe Biden will be sworn in as the new President of America, whose preparations are almost complete. In the US presidential election held in December last year, Democratic Party candidate Joe Biden defeated incumbent President Trump and his party Republican by a huge vote. Security forces have been deployed on a large scale from the site of oath to the whole of Washington. Apart from the police, soldiers have also been put on security duty at the swearing-in. A lockdown has already been imposed in Washington DC in view of security. Most of the roads have been closed so that no one has a chance to create unrest. And big news of the day.
जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. बीते साल दिसंबर महीने में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पार्टी रिपब्लिकन को भारी मतों से हरा दिया था. शपथग्रहण स्थल से लेकर पूरे वाशिंगटन में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. शपथग्रहण स्थल पर पुलिस के अलावा सैनिकों को भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. सुरक्षा को देखते हुए ही पहले ही वाशिंगटन डीसी में लॉकडाउन लगा दिया गया है. अधिकतर सड़कों को बंद कर दिया है ताकि किसी को भी अशांति फैलाने का कोई मौका ना मिले. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi